scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: ममता के बंगाल को कब मिलेगी हिंसा से मुक्ति

क्रांतिकारी: ममता के बंगाल को कब मिलेगी हिंसा से मुक्ति

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 परगना के एक इलाके में फिर हिंसक झड़प हुई जिसमें 17 साल के एक युवक की मौत हो गई. इस हिंसा के पीछे वजह दो गुटों की आपसी झड़प बताई जा रही है. भाटपारा पुलिस थाने के तहत आने वाले इस इलाके में दो गुट एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. वजह तो साफ नहीं हो पाई है लेकिन हालात कितने खतरनाक हो गए ये जरूर साफ है. देखें ये रिपोर्ट.

A 17 year old boy was shot dead on Thursday in clashes between two groups in Bhatpara city of West Bengal. Reportedly, the clashes erupt between two groups in Bhatpara in which people attacked each other with crude bombs and fire arms. The reason behind the violence is still not clear. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement