जम्मू कश्मीर में नौजवानों ने आतंक को मुंहतोड जवाब दिया है. रियासी में सेना के भर्ती कैंप में पहले दिन 29 हजार आवेदन आए. इससे पहले 500 से ज्यादा कश्मीरी जवानों की पासिंग आउट परेड ने पाकिस्तान के कश्मीर राग पर आघात किया था. जम्मू कश्मीर के रियासी में हजारों नौजवानों की भीड़ है जो सैनिक बनना चाहते हैं. बंदूक थामना चाहते हैं. पाकिस्तान को जवाब देना चाहते हैं. इन नौजवानों को ना आतंकियों का डर खौफ और ना जैश- लश्कर जैसों की परवाह. न्यू कश्नीर में तो इन नौजवानों को बस सैनिक बनना है. रेयासी में बहाली के दौरान पहुंचे नौजवानों का क्या कहना है आपको सुनाते हैं. देखें क्रांतिकारी निशांत चतुर्वेदी के साथ.
As many as 29 thousand youth, hailing from different parts of Jammu and Kashmir, applied to join India Army. In an army recruitment camp organised in Riyas area of Kashmir, the applicants were seen with expressing their commitment for the motherland. Speaking to Aajtak, the applicants said that they are ready to serve the motherland and would not refrain even from sacrificing their lives in the line of duty. Watch Krantikari to listen in to the young lads.