जमीन घपले से लेकर किताबों की चोरी तक आजम खान बुरी तरह घिरे हुए हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में सपा ने शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बाद सपा कायर्कर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. स्थति को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. कई जिलों से सपा कार्यकर्ताओं के रामपुर आने की सूचना पर पुलिस ने जिले की सीमाएं सील कर दी हैं. देखिए क्रांतिकारी.
Samajwadi Party (SP) MP Abdullah Khan, son of Azam Khan was detained from outside the Jauhar University, Rampur. SP chief Akhilesh Yadav has asked all party workers to reach Rampur in the support of Azam-Abdullah Khan. Watch Krantikari.