अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए मंच सज चुका है. सारी तैयारियां आखिरी दौर में हैं. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम नए रूप, नए कलेवर के साथ निखर आया है. नए स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों की क्षमता है. भारत दौरे से पहले राष्ट्रपति ट्रंप की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं, पहले उन्होंने 70 लाख लोगों के स्वागत की बात की थी, अब आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंचा दिया. उधर, कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि आखिर किसके बुलावे पर गैर-आधिकारिक ट्रंप आ रहे हैं भारत. देखें ये रिपोर्ट.