scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की 'तारीख' तय!

क्रांतिकारी: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की 'तारीख' तय!

राम मंदिर पर आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा संदेश आया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मंदिर पर मध्यस्थता 13 दिनों के भीतर खत्म कर लिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्त की तारीख तय कर दी है. इसके बाद 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे ओपन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. यानी 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का हल मध्यस्थता से निकाला जाएगा या रोजाना सुनवाई होगी. देखिए क्रांतिकारी.

The Supreme Court of India will hear the Ayodhya Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land title case in an open court on August 2, the Supreme Court said on Thursday. We now fix the date of hearing on August 2. We request the mediation committee to inform the outcome of the proceedings as of July 31, says the Supreme Court.

Advertisement
Advertisement