scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: बदरूद्दीन अजमल के बयान पर छिड़ा सियासी घमासान

क्रांतिकारी: बदरूद्दीन अजमल के बयान पर छिड़ा सियासी घमासान

क्रांतिकारी में बात करेंगे हम दो हमारे दो पर मचे दंगल की. असम में सरकार परिवार नियोजन पर सख्ती की बात तो हिंदू-मुसलमान शुरू हो गया. बदरूद्दीन अजमल तो यहां तक बोल गए कि दो बच्चों का फरमान नहीं चलेगा. बदरूद्दीन का विरोध ना बीजेपी को पच रहा है और ना कांग्रेस को समझ आ रहा है. बता दें कि असम की सर्बानंद सरकार ने दो साल पहले ही जनसंख्या नीति को अपनाया. इसे विधानसभा से भी मंजूरी मिल गई. लेकिन कानूनी अमलीजामा पहनाते ही एक बार फिर जनसंख्या पॉलिसी पर धर्म हावी हो गया. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement