'क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी' में आज ऐसी खबर जो आपके होश पख्ता कर देगी. एक ऐसी खबर जो आपको सोचने को मजबूर कर देगी कि हमारे नेता जो हमारे सामने कहते हैं, उसके पीछे का सच क्या है? आजतक गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल का वो सच दिखाएगा, जिसके बाद आप तो सोच में पड़ ही जाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार को भी सोचना पड़ जाएगा. दो दिन में 66 बच्चों की मौत के बाद सरकार और अस्पताल दोनों ही इस बात पर सहमत हो गए थे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई. ध्यान से देखिए ऑपरेशन गोरखपुर की यह रिपोर्ट....