scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: जम्मू एयरपोर्ट पर मिली संदिग्ध बैटरी, शरारत या साजिश?

क्रांतिकारी: जम्मू एयरपोर्ट पर मिली संदिग्ध बैटरी, शरारत या साजिश?

कल जम्मू में बस स्टैंड पर धमाके के बाद आज शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पर संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट के एंट्री गेट से 10 कदम दूर पर संदिग्ध पैकेट मिला है. जिसकी जांच हो रही है. दूसरी तरफ जम्मू बस स्टैंड पर धमाके के मास्टरमाइंड की पहचान भी हो गई है. धमाके के पीछे हिज्बुल का कमांडर फारुख अहमद भट्ट है. जो ए प्लस कैटेगरी का आतंकी है. पुलिस की गिरफ्त में आए धमाके के आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि फारुख अहमद भट्ट ने ही उसे ग्रेनेड दिया था.

After a bomb blast on the bus stand in Jammu, today a suspicious package found near Jammu airport. This suspicious packet found just 10 steps away from the entry gate of airport. Which is being investigated. On the other hand, the mastermind of the blast on the Jammu bus stand has also been identified. Hizbul commander Farooq Ahmed Bhatt is behind the blast. The accused of the blast in the police custody revealed that Farooq had given him a grenade.

Advertisement
Advertisement