छुआछूत को लेकर अक्सर बहसें होती हैं. कोई कहता है कि ये गुजरे जमाने की बात हो गई और कोई कहता है कि ये अभी भी हमारे समाज का नासूर है. लेकिन वो लोग क्या कहते हैं जो रोज इसका सामना करते हैं. महाराष्ट्र के जलगांव चलिए. दो दलितों को गांव के दबंग इसलिए पीट देते हैं कि क्योंकि वो उनके खेत में बने कुएं पर नहाने चले गए थे. अब इस पर सियासत गर्म हो गई है.