अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज कश्मीरी छात्रों ने प्रदर्शन किया. हाथों में पम्फलेट्स और मुंह पर काला टेप लगाकर छात्र कैंपस में विरोध जताते नजर आए. कल AMU का स्थापना दिवस समारोह है. उससे पहले आज एल्यूमनी मीट का कार्यक्रम था. इसी दौरान पूर्व छात्रों के सम्मेलन के समय कश्मीरी छात्रों ने मौन प्रदर्शन कर अपने साथी कश्मीरी छात्रों से देशद्रोह के मुकदमे वापस लेने की मांग की. साथ ही धमकी दी कि अगर मांगें नहीं मानी जाती तो वे कल सुबह 6 बजे कश्मीर वापस चले जाएंगे.
Kashmiri students hold silent protest during a function held for alumni at AMU.