scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: इधर धरना, उधर प्रदर्शन... बीच में फंसी जनता

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: इधर धरना, उधर प्रदर्शन... बीच में फंसी जनता

धरने की राजनीति में दिल्ली का दम निकल रहा है. केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने एलजी हाउस में धरना डाला तो बीजेपी के विधायक-सांसद सचिवालय में धरने पर डट गए हैं. जनता का सारा काम ठप पड़ा हुआ है. फैसले नहीं हो रहे हैं. और लोग परेशान हैं मुश्किल ये है कि दोनों तरफ के इस झगड़े का कोई हल भी निकलता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement