दिल्ली बेदम है, लेकिन सियासी ब्लेमगेम का कोई जवाब नहीं. ऑड-इवन के नाम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम क्रेडिट लेने का गेम खेल रही है तो विरोध का झंडा उठाकर बीजेपी भी सियासी तमाशे में पीछे नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने ही मंत्री सतेंद्र जैन के साथ कार पूल कर रहे हैं तो उनके डिप्टी साइकिल पर सवार होकर दफ्तर गए. आप आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए बीजेपी सांसद ऑड नंबर की भगवा कार लेकर सड़क पर आ गए. फिर जो तमाशा हुआ आप खुद ही देख सकते हैं.