scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: दिल्ली में पॉल्‍यूशन, सियासत में बिजी BJPऔर AAP के पास नहीं सॉल्‍यूशन

क्रांतिकारी: दिल्ली में पॉल्‍यूशन, सियासत में बिजी BJPऔर AAP के पास नहीं सॉल्‍यूशन

दिल्ली बेदम है, लेकिन सियासी ब्लेमगेम का कोई जवाब नहीं.  ऑड-इवन के नाम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम क्रेडिट लेने का गेम खेल रही है  तो विरोध का झंडा उठाकर बीजेपी भी सियासी तमाशे में पीछे नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने ही मंत्री सतेंद्र जैन के साथ कार पूल कर रहे हैं तो उनके डिप्टी साइकिल पर सवार होकर दफ्तर गए. आप आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए बीजेपी सांसद ऑड नंबर की भगवा कार लेकर सड़क पर आ गए. फिर जो तमाशा हुआ आप खुद ही देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement