scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: इंस्पेक्टर को फर्ज की सजा या साजिश का पुराना प्लान

क्रांतिकारी: इंस्पेक्टर को फर्ज की सजा या साजिश का पुराना प्लान

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार में गम का माहौल है. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस के आलाअधिकारियों का कहना है कि सुबोध के परिवार की जो भी शिकायतें हैं, उसे दूर किया जाएगा. हमारी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. दुख की इस घड़ी में हमारी संवाददाता तनुश्री पांडे ने उनसे बात करने की कोशिश की...

Senior officials of UP Police have assured a speedy investigation into the killing of Inspector Subodh Singh. He was killed by a mob in Bulandshahr yesterday. Meanwhile, the family of slain policeman have agreed to cremate the body after an assurance from top authorities that the culprits would be booked. UP government has offered Rs 50 lakh and a government job to the victim family.

Advertisement
Advertisement