scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज

क्रांतिकारी: जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की सुगबुगाहट है. नेशनल कांफ्रेस..कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिलकर सरकार बनाने की कवायद हो रही है. सूत्र बता रहे हैं तीनों पार्टियों में बातचीत चल रही है. पीडीपी के अल्ताफ बुखारी तीनों दलों की पसंद बताए जा रहे हैं. हालांकि सुबह  गुलाम नबी आजाद ने तीनों दलों में शुरुआती सुझाव पर बातचीत की बात मानी थी लेकिन सरकार बनने- बनाने के हालात से इंकार किया था. अभी नेशनल कांफ्रेंस की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.

In an indication of a grand alliance shaping up in Jammu and Kashmir, senior Congress leader Ghulam Nabi Azad said that the Congress and regional parties Peoples Democratic Party and National Conference are in talks to explore the possibility of forming a government in the state. The parties felt they should come together and explore government formation in the valley. We are just discussing a proposal, nothing else, Azad said on the potential alliance.

Advertisement
Advertisement