scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: CWC में राहुल गांधी ने दिया जीत का मंत्र

क्रांतिकारी: CWC में राहुल गांधी ने दिया जीत का मंत्र

58 साल बाद गुजरात में हुई कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक. दिग्गज नेताओं ने लिया हिस्सा. मीटिंग में राहुल ने दिया मंत्र. कहा बीजेपी के एजेंडे से डरने की जरूरत नहीं. किसान, नौजवान, गरीब , मजदूरों के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि सालों बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुजरात में हुई है. हमने इसलिए की क्योंकि हिंदुस्तान में दो विचारधारा है. वो विचारधारा गुजरात में आपको मिलेगी. इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जज कहते हैं कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के सामने न्याय मांग रहे हैं. लोगों को बांटा जा रहा है. नफरत फैलाई जा रही है.

Congress President Rahul Gandhi said After years, CWC meeting has taken place in Gujarat. We conducted the meeting here, because there's fight between two ideologies in the country & in Gujarat you will find both the ideologies. First time in history, 4 Supreme Court judges went to press and said they are not allowed to work. Generally, people go to SC for justice but in todays Hindustan, SC judges are going to public and asking for justice.

Advertisement
Advertisement