गुजरात में महातूफान वायु (Cyclone Vayu) का दम टूट गया है. खबर है कि वायु ने रास्ता बदलकर अरब सागर की तरफ रूख कर लिया है. गुजरात (Gujarat) के सिर से बड़ा संकट टल गया. हालांकि अभी भी राहत एजेंसियां अलर्ट (Alert) पर हैं. गुजरात के तमाम शहर बीते 24 घंटे से अलर्ट पर हैं. सौराष्ट्र का पूरा इलाका दहशत झेल रहा है. ना जाने किस शक्ल में वायु संकट बनकर सामने आ जाए. ना जाने कितने घर उजड़ जाए. ना जाने कितनी जिंदगी आंधी में औंधे मुंह गिर जाए. लेकिन ये गुजरात की धरती है. तूफान को दिशा बदलनी पड़ी है. वायु ने अपने लिए अरब सागर का रास्ता चुन लिया है.
Cyclonic Storm VAYU will not cross Gujarat coast, It is very likely to move nearly north-northwestwards along Saurashtra coast. Cyclonic Storm VAYU over East central Arabian Sea moved further north northwestwards with a speed of about 12 kmph over Eastcentral and adjoining Northeast Arabian. It is very likely to move nearly north northwestwards along Saurashtra coast affecting Amreli, Gir Somnath, Diu, Junagarh, Porbandar, Rajkot, Jamnagar, Devbhoomi Dwarka and Kutch districts of Gujarat with wind speed 155-165 kmph gusting to 180 kmph likely from afternoon of 13 th June 2019.