पेशे से प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव विदिशा के रहने वाले हैं और ग्वालियर में साले की शादी में ऐसा डांस किया कि छा गए. साथ दिख रही महिला उनकी पत्नी है और वो भी इलेक्ट्रोनकिस् की प्रोफेसर हैं. गोविंदा- मिथुन संजीव के फेवरेट हैं लेकिन अभी तो उनका ये डांस हिट हो गया है. सोशल मीडिया पर एक अंकल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो गोविंदा के हिट गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस कर रहे हैं. अंकल का डांस इतना शानदार है कि बेहतरीन से बेहतरीन डांसर्स तक शरमा जाएं- अबतक इसे लाखों लोग देख चुके हैं.त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब के बाद वैदिक ज्ञान का नया पिटारा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने खोला है. उन्होंने सीता माता को भारत का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी करार दिया है। मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राजा जनक ने हल चलाया और घड़े से निकल गईं सीता जी. इससे साबित होता है कि उस जमाने में भी टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा होते थे.