शनि को डर के बजाय नफे का धंधा बना लेने वाले बाबा पर सरकारी शिकंजा कस चुका है. हम बात कर रहे है दाती महाराज की. जिनपर दिल्ली के आश्रम में शिष्य़ा से रेप का आरोप है. दाती महाराज आरोपों की साढेसाती में फंसे तो गायब हो गए. सख्ती के बाद पेश भी हुए- अब वही लड़की बताएगी पुरानी कहानी - कैसे आश्रम बना अड्डा । बात की हमारे संवाददाता चिराग गोठी ने.