दिल्ली के आर्क बिशप अनिल काउटो की पादरियों की लिखी चिट्ठी पर घमासान छिड़ गया है. आरएसएस ने इसे वेटिकन की चाल बताया है तो बीजेपी प्रतिक्रिया की चेतावनी दे रही है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. बिशप ने पादरियों को लिखा था कि 2019 में नई सरकार के लिए हर शुक्रवार को विशेष प्रार्थनाएं कराई जाएं.