करीब तीन महीने पहले दिल्ली के बुराड़ी के एक घर में 11 लोगों की संदिग्ध मौत वाली घटना आपको याद होगी. एक घर में 11 लोगों की लाशें मिली थीं. आजतक की टीम आज उसी घर के अंदर उन कमरों तक पहुंची जहां वो 11 लाशें मिली थीं.
Aajtak team reached inside the rooms where 11 members of a family were found dead.