बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगे गंभीर आरोप के बाद उसे बरेली जेल से देवरिया जेल ट्रांसफर कर दिया गया. इसी बीच अतीक अहमद का धमकी भरा एक ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें वो लखनऊ के बिल्डर मोहित जायसवाल को धमका रहे हैं. उससे पैसे मांग रहा है. उसे पीटने की धमकी दे रहा है. मोहित जायसवाल का आरोप है कि 26 दिसंबर को उन्हें अगवा कर देवरिया जेल ले जाया गया. जहां अतीक अहमद बंद है. वहां अतीक के गुर्गों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी दो कंपनियों को अपने गुर्गों के नाम पर करवा दिया. मोहित की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की. जेल पर छापेमारी हुई. अतीक अहमद को अब ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी पत्नी भी कुछ देर पहले उनसे मिलने देवरिया जेल पहुंची है.
Former MP Atiq Ahmed has been accussed of kidnapping and thrashing a Lucknow based businessman. The accused Mohit Jaiswal alleged that he was abducted from outside his house in Krishnanagar and was taken to Deoria jail. LAter he was dumped near his house in the state capital.