फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मस्ती-मस्ती में एक बच्चे की जान सैलाब में अटक गई. दो बच्चों ने कूदने की बाजी लगाई- एक तो बच गया लेकिन दूसरे का पता नहीं. यमुना में कूदते ही कृष्णा और राहुल में आगे निकलने की होड़ लग गई. दोनों लहरों को चीरते हुए आगे बढ़ने लगे. लेकिन, नदी पार सिर्फ कृष्णा ही कर पाया . राहुल कब कहां पीछे छूट गया पता नहीं.