scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी : सरकार से बातचीत पूरी, सुलह अधूरी?

क्रांतिकारी : सरकार से बातचीत पूरी, सुलह अधूरी?

किसानों से सुलह के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आगे आए लेकिन बात नहीं बन सकी. कुल 11 मुद्दों पर बात बननी थी लेकिन 7 पर तो सहमति बन गई लेकिन 4 मुद्दे अटक गए. इस पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की बात मानने की नहीं है. टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ वार्ता नाकाम रही, इसलिए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान रातभर प्रदर्शन करेंगे.

The protesting farmers have announced that they will all camp at the Ghazipur border tonight.

Advertisement
Advertisement