scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: हिरासत में 2 साल काटेंगे फारुक अब्दुल्ला

क्रांतिकारी: हिरासत में 2 साल काटेंगे फारुक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला को पीएसए एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है. यानी फारुक को इस एक्ट के तहत बगैर सुनवाई लगातार 2 साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है.  हिरासत में लिए जाने के फैसले के साथ ही श्रीनगर में उनके आवास के बाहर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. आम आदमी के लिए आवाजाही बंद कर दी गई है. हिरासत में लिए जाने के बाद भी वो अपने दोस्तों करीबियों से मुलाकात कर सकेंगे.

Former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah was on Monday charged under the Public Safety Act (PSA) -- a stringent law that enables detention without trial for up to two years -- on a day the Supreme Court took up a petition against his illegal detention. The politician, 83, been charged with disturbing public order under the law, which means shorter detention of three months.

Advertisement
Advertisement