गुजरात के कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना भयानक था कि विमान के टुकड़े-टुकडे हो गए. हादसे मे विमान पायलट की भी मौत हो गई.इलाहाबाद विश्विद्यालय में आज जमकर बवाल हुआ है. ये हंगामा हॉस्टल खाली कराए जाने के दौरान हुआ। जब पुलिस हॉस्टल खाली कराने पहुंची तो छात्रों ने विरोध कर दिया. पुलिसवालों से उनकी धक्कामुक्की हुई. तब नाराज छात्रों ने यूनियन हाल के पास पुलिस की एक जीप को और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. छात्र जगह-जगह चक्का जाम कर करने लगे. छात्र यूनिवर्सिटी में हॉस्टल खाली कराने से नाराज हैं.