बाढ़ और बारिश से केरल में हाहाकार मचा हुआ है. शहर, गांव, खेत-खलियान डूब चुके हैं. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पेरियार सब कुछ डुबोने पर आमादा है. अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है. मन्नार में 20 विदेशी समेत 60 लोग फंसे.