मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. कहीं पानी बढ़ रहा है तो कहीं उतर रहा है. लेकिन एक नई मुसीबत सामने है. वो मुसीबत हैं जानलेवा गड्ढे. मुंबई से सटे कल्याण में सड़क के गड्ढे में फंस कर एक बुजुर्ग को पीछे से आते ट्रक ने रौंद डाला. कल्याण में गड्ढे में फंसकर होने वाली ये चौथी मौत है. मुंबई की सड़कों में मौत के गड्ढे रोज गहरे होते जा रहे हैं.