JNU में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का गुस्सा अब भी सातवें आसमान पर है. छात्रों ने आज भी मोर्चा खोला. JNU कैंपस में VC के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई तो ABVP ने UGC मुख्यालय पर धावा बोला. भारी संख्या में जुटे छात्रों ने बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी की. बता दें कि सोमवार को दीक्षांत समारोह के दिन ही छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. कमरों के किराए से लेकर मेस चार्ज बेहिसाब बढ़ाने को लेकर कैंपस सुलग रहा है.