कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति में मंदिरों, मठों और दरगाहों के जरिए कामयाबी का रास्ता खोज रहे हैं. इस खोज में आज चिकमंगलूर पहुंचे और शृंगेरी शारदा मठ में वेद का ज्ञान लिया. शृंगेरी से पहले वो मैंगलोर के एक मंदिर में भी गए थे. गुजरात चुनाव में 50 दिन में राहुल ने 11 मंदिरों में मत्था ठेका था. उन्हें उम्मीद है कि कर्नाटक में भी इसका फायदा मिलेगा.