लॉकडाउन से लेकर कोरोना तक पर प्रधानमंत्री की बैठक को शुरू हुए एक घंटा गुजर चुका है. इस वक्त गृह मंत्री अमित शाह बैठक में सीएम से बात कर रहे हैं. हर सीएम के बात रखने का क्रम तय किया जा चुका है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन- 3 से पहले इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है. लॉकडाउन को लेकर अभी राज्य अपनी बात रखेंगे. आज से ट्रेनों की बुकिंग और उड़ानों की तैयारी को देखते हुए लग रहा है कि सरकार इस बार राहत की किश्तें बढ़ा सकती है.