बिहार में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. वामपंथी दलों के बुलाए हुए बंद में पूरा बिहार आज ठप पड़ा हुआ है. इस बंद को आरजेडी और कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. विपक्षी पार्टियां सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की खिंचाई की है.