गुरु के वास्ते - पाकिस्तान से दोस्ती के रास्ते- करतारपुर कॉरिडोर का आज शिलान्यास तो हो गया लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पाक को चेता दिया कि आतंक से बाज आओ नहीं तो नतीजे भुगतो. हालांकि शांति के लिए बड़ी पहल मानी जा रही इस कॉरिडोर को लेकर सियासत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबा नानक-करतारपुर साहिब सड़क गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने अपने, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और बाकी मंत्रियों के नाम पर काला टेप लगा दिया. रंधावा शिलापट्टी पर सुखबीर बादल और प्रकाश सिंह बादल का नाम लिखे जाने का विरोध कर रहे थे.
Laying of foundation stone for Kartarpur corridor marks fresh beginning for India Pakistan relations. But the historic occasion was charged with nationalistic fervour as Punjab Chief Minister Captain Amrinder Singh gave stern warning to Pakistan Army Chief Qamar Javed Bajwa over terror attacks in India that emanates from the land of Pakistan and reminded him of India Army being third largest army of the world.