पटना सिटी में एक कारोबारी की सड़क हादसे में मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने राह चलते शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पैदल मुसाफिर ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद मृतक के परिवारवालों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. पहले तो घंटो सड़क जाम कर दी. फिर बेकाबू भीड़ ने आजगनी और तोड़फोड़ की.