आज 16 दिन के बाद पेट्रोल का दाम 60 पैसे सस्ता हुआ. लेकिन ये खबर एक बहुत ही फूहड़ मजाक निकली. क्योंकि चार घंटे बाद ही एक नया एलान सामने आया. उस एलान में कहा गया कि पेट्रोल 60 पैसे नहीं एक पैसा सस्ता हुआ है. दलील ये दी गई कि टाइपिस्ट की गलती की वजह से 60 पैसे का एलान हो गया। अब एक पैसे की राहत से निहाल जनता खुशी के मारे आठ-आठ आंसू रो रही है.