scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: मोदी की दिवाली जवानों वाली!

क्रांतिकारी: मोदी की दिवाली जवानों वाली!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये दिवाली उन जवानों के नाम रही, जो घर-परिवार से दूर वतन की हिफाजत में बंदूक ताने डटे हैं. जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में फौजी वर्दी में जम रहे प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर मुल्क के रखवालों की खुशियां हजार गुनी बढ़ गई. पीएम मोदी ने जवानों के बीच दिवाली की खुशियां-मिठास बांटीं. पूरे दो घंटे तक जवानों के लिए ये लम्हा यादगार बन गया.वहीं प्रधानमंत्री को भी यहां आकर ये बखूबी एहसास हो गया कि गुरेज में रहना-टिकना और यह सब सहना आसान नहीं. इसलिए उन्होंने जवानों की फिटनेस के लिए योग का मंत्र भी समझाया और पढ़ाया.

Advertisement
Advertisement