राफेल डील को लेकर आज लोकसभा में जबरदस्त घमासान हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे-सीधे और साफ-साफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा है कि पूरा देश पीएम पर उंगली उठा रहा है. लोकसभा में राहुल गांधी ने आज ऑडियो टेप का भी जिक्र किया और उसे सदन को सुनाना चाहा लेकिन उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए जेटली ने विरोध किया तो स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इसकी मंजूरी नहीं दी. लेकिन उसके बाद तो राहुल गांधी और अरुण जेटली में जुबानी जंग शुरू हो गई. देखें वीडियो.
A heated debate on the Rafale jet deal began in Lok Sabha after it resumed at 2 PM with Congress president Rahul Gandhi mounting an attack on the government and Prime Minister Narendra Modi. Rahul Gandhi says, If the goovernment was so serious about the Rafale jet deal, why has not a single aircraft landed on the Indian soil. Finance Minister Arun Jaitley also did not hold back and said the Gandhi scion was lying. Sumitra Mahajan does not allow Rahul Gandhi to play the tape.