जिस राम मंदिर के सवाल पर बीजेपी के नेता संसद में संख्या बल का हवाला देकर कन्नी काट लेते थे, उसी राम मंदिर पर कानून लाने की बात आरएसएस ने की है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सरकार कानून लाए और राममंदिर बनाए.
Mohan Bagwat said Government should bring legislation for construction of Ram temple in Ayodhya.