उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर अपने हमले तेज कर दिए हैं. 25 नवंबर को उद्धव अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं जिसकी तैयारी जोरों पर हैं. एक ओर शिवसेना अयोध्या में माहौल बनाने की तैयारी कर रही है...वहीं उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर राम मंदिर से जुड़े लोग ज्य़ादा प्राथमिकता देते नजर नहीं आ रहे. चुनाव का दौर है...ऐसे में कई पार्टियां राम भरोसे हैं....और अयोध्या में नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray launched aggresive attacks in the context of Ayodhya Ram Mandir issue. Thackeray and his November 25 visit to Ayodhya in Uttar Pradesh is going through elaborate arrangements. His Ayodhya visit, however, is not gaining much momentum. The environment of the upcoming elections have made several leaders of political parties visit Ayodhya but the fate of it all hangs in the balance.