गुरुग्राम मामले में पुलिस ने सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने को कहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर स्कूल की लापरवाही पाई गई, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई स्कूल के खिलाफ की जाएगी. जांच काफी तेज...लेकिन परिवार निराश है. मां सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन हरियाणा के ही एक मंत्री संवेदनहीन बयान भी दे आते हैं. प्रद्युम्न की हत्या करते हुए हत्यारे का हाथ क्यों नहीं कांपा? इस सवाल के आगे संसार थम गया. सिसक उठी धरती. शांत पड़ गया आदमी के सीने में धड़कता हुआ दिला और समूची इंसानियत के खित्ते ने महसूस किया अपने भीतर एक सुराख. देखिए क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी....