scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: और कितनी धमकी देगा चीन?

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: और कितनी धमकी देगा चीन?

आखिर और कितनी धमकी देगा चीन. कितनी बार वही बातें दोहराएगा. कितनी बार अपने आपको ये यकीन दिलाएगा कि भारत उसकी धमकियों से रत्तीभर भी डर नहीं रहा है. लेकिन चीन है कि मानता नहीं. एक बार फिर से उसने भारत को देख लेने की धमकी दी है. उसकी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा है कि बर्दाश्त करने की भी सीमा होती है. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल संसद में साफ कर चुकी हैं कि चीन बर्दाश्त की सीमा छोड़े और सरहद की सीमा देखे.हिंदसुस्तान की लाइफ लाइन भारतीय रेलवे...हम सभी अकसर, आए दिन ट्रेन का सफर करते ही रहते हैं. इस दौरान कई बार ट्रेन में मिलने वाला खाना भी खाते हैं. हम सब जानते हैं कि ट्रेन में मिलने वाले खाने की घर के खाने से तुलना नहीं की जा सकती लेकिन लंबे सफर में कई बार पेट भरने के मजबूरी हो जाती है. लिहाजा साफ सफाई और गुणवत्ता से मजबूरी में समझौता कर लेते हैं. लेकिन अगर ट्रेन के खाने में कॉकरोच और छिपकलियां मिलने लगे तब यात्री क्या करे.

Advertisement
Advertisement