अपनी दुकानों पर ताला ठोंककर दिल्ली के सारे कारोबारी आज सीलिंग के खिलाफ परिवार समेत रामलीला मैदान में डट गए। औरतों और बच्चों के साथ जारी इस प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं की एक ही मांग है कि सीलिंग से उन्हें आजाद किया जाए. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दरवाजे से सीलिंग रोकने की कोशिशों पर कसके फटकार लगाई है.