कहते हैं कि दिवाली 14 साल के वनवास के बाद श्री रामचंद्र की अयोध्या वापसी का जश्न है. लेकिन उसी अयोध्या से दिवाली पर बीजेपी की पुरानी राजनीति का नया अध्याय लिखा जाने वाला है. पार्टी राम के नाम को हर चुनाव में भुनाती रही है. अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा उसने विधानसभा चुनाव में भी किया था. लेकिन फिलहाल वो मूर्ति से काम चलाएगी. मंदिर का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी सरयु के किनारे सौ मीटर ऊंची राम प्रतिमा लगवाने की सोच रही है.