सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल वजूभाई वाला के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें उन्होंने बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था. कोर्ट ने बीएस येदुरप्पा को शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है. मतलब कल शाम तक यह फैसला हो जाएगा कि बिना बहुमत के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी रहेगी या जाएगी. लेकिन इसके पहले ही प्रोटेम स्पीकर पर जंग छिड़ गई है.