आज इंसाफ के इतिहास में क्रांति हुई है। अरबों के साम्राज्य और बेहिसाब राजनीतिक रसूख से लैस होने के बावजूद गुरमीत सिंह उर्फ बाबा राम रहीम को 10 साल की सजा हो गई. गुरमीत अपने आश्रम में साध्वियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. सजा के एलान के लिए आज रोहतक जेल में ही सीबीआई की कोर्ट लगी. फैसले से पहले गुरमीत के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं और वो जज से रहम की भीख मांग रहा था.