सच्चा सौदा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा होने के बाद सिरसा में डेर मुख्यालय पर तलाशी अभियान जारी हैं. सुरक्षा बलों की मदद से किए जा रहे ऑपरेशन में कई सामान बरामद हुए हैं. डेरे से विलुप्त प्राय जानवरों से लेकर कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई कमरों को सील कर दिया गया है. बता दें कि पूरे तलाशी अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. आइए देखते हैं सर्च ऑपरेशन से अभी तक क्या-क्या सामान बरामद हुआ है.