आजतक आज एक और क्रांतिकारी तस्वीर लेकर आपके सामने आया है. जो आपने सिर्फ सुना होगा आज आप उसने देखेंगे. अबतक आप सिर्फ सुनते आए होंगे कि लाहौर में आतंकी रैली करते हैं. वहां आतंकियों का मंच सजता है. और उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. आज आप उसे अपने सामने देखेंगे. क्योंकि लश्कर की लाहौर रैली तक पहुंचा है आजतक.