अपने पुराने साथी दिनेश बम्भानिया के आरोपों को हार्दिक पटेल ने खारिज कर दिया है. बम्भानिया ने कहा था कि हार्दिक ने राहुल से मुलाकात से पहले रॉबर्ट वाड्रा से भी मुलाकात की थी लेकिन उसका ब्योरा देने से मना कर दिया था. इन नए आरोपों के बीच क्या कहते है हार्दिक उन्हीं से सुनिए.