राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस को घुटनों के बल ला खड़ा किया है. जेल में भी उसका जलवा कम होने का नाम नहीं हो रहा. उसकी हनक के सामने अंबाला की सेंट्रल जेल उसकी मां के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गई. हनीप्रीत की मां अपने पूरे परिवार के साथ हनीप्रीत से मिलने अंबाला जेल गई थी. जेल मैनुअल की धज्जी उड़ाते हुए उनकी गाड़ी न केवल अंदर तक गई बल्कि न तो किसी की सुरक्षा जांच हुई और न ही किसी से कोई पूछताछ हुई.