आज पूरे एक महीने हो गया, हनीप्रीत पकड़ में ही नहीं आ रही. पुलिस नेपाल से लेकर राजस्थान और दिल्ली से लेकर हरियाणा तक की खाक छान आई लेकिन हनीप्रीत का कुछ पता नहीं चल रहा. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो उड़नछू हो है. वो बाकायदा दिल्ली घूम रही है. अपने वकीलों से मिल रही है. अदालती दस्तावेजों पर दस्तखत कर रही है और अपील की तैयारी कर रही है. लेकिन बस वो हरियाणा पुलिस को नहीं मिलती. लेकिन जिस तरह का रुख अदालत ने दिखाया है उसे देखते हुए हनीप्रीत की आजादी अब चंद दिनों की मोहलत रह गई है.