कहते हैं कोई नेता अपने आप में क्रांति नहीं होता. उसका काम क्रांति होता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस धारणा को तोड़ दिया है. आजतक इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट सर्वे के जो नतीजे आए हैं उनके सामने न कोई सवाल बचता है और न जवाब. सिवाए इसके कि मौजूदा भारतीय राजनीति में मोदी जैसा कोई नहीं. हम दिखाएंगे कि इसके पीछे कारण क्या है, कामयाबी क्या है और करिश्मा क्या है लेकिन पहले देखिए नरेंद्र मोदी का अजेय हो जाना.